जाप कार्यकर्ता ने तांगा और बैलगाड़ी मार्च करते हुए सरकार के विरोध प्रदर्शन किया ||
जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला महंगाई के खिलाफ बैलगाड़ी यात्रा,जप कार्यकर्ता आज टंगा और बैलगाड़ी से सरकार के विरोध प्रदर्शन किया, या प्रदर्शन पाटलिपुत्र गोलंबर से लेकर कुर्जी मोर तक बैलगाड़ी और टंगा चला कर किया गया, प्रदर्शन कर रही है जात कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी के ऊपर मोटरसाइकिल बैलगाड़ी के ऊपर रख दिया |