विजय सिन्हा ने स्वास्थ व्यस्थाएं को लेकर उठाये सवाल कहा स्वास्थ्य विभाग में हो रहा अरबों रुपए का घोटाला
विजय सिन्हा ने स्वास्थ व्यस्थाएं को लेकर उठाये सवाल कहा स्वास्थ्य विभाग में हो रहा अरबों रुपए का घोटाला
विजय कुमार सिन्हा ने बयान देते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश में लू एवं हीटवेव के कारण कई लोगों की मौत हो गई "आज स्वास्थ्य विभाग में अरबों रुपए का घोटाला हो रहा है, एनजीओ के द्वारा भी काम के नाम पर पैसे की उगाही हो रही है, आगे उन्होंने कहा कि मिशन 16 का क्या हुआ मैंने पहले चताया था लेकिन किसी ने मेरे बात पर ध्यान नहीं दिया, कोई फर्क नहीं पड़ा, फर्क सिर्फ इतना पड़ा कि 16 सौ करोड़ रुपए का एंबुलेंस का ठेका सत्ताधारी लोग ले रहे हैं, सफाई कर्मी पैथोलॉजिस्ट और स्वास्थ्य विभाग के जितने भी जांच के उपकरण हैं, उन सब से बोली लगाकर पैसे वसूले जा रहे हैं, अरबों रुपए की कमीशन खोरी स्वास्थ्य विभाग की भेंट चढ़ गई है, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा हुआ है ,सिर्फ दिखावे के लिए स्वास्थ्य मंत्री हॉस्पिटल जाते हैं.
इस व्यवस्था की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, इसकी जांच सीबीआई से करवाएंगे या सिटींग जज से करवाएंगे, सरकार से इसकी जांच नहीं करवाया जाएगा क्योंकि इसमें वह सनलिप्त है, विभाग को सरकार ने गिरवी रख दी है, लोगों के मौत के साथ सौदा हुआ है, आज आपका प्रबंधन कहीं दिखता ही नहीं, मुख्यमंत्री को इससे कोई मतलब नहीं ,उनको सिर्फ विपक्षी एकता से मतलब रह गया है, बिहार अपराध की भेंट चढ़ जाए सरकार को कोई मतलब नहीं.