विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, वहीं भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी, उसी विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का आयोजन किया था, बता दें कि आजादी के समय साल 1947 में देश का विभाजन होने पर लाखों लोगों ने अपने प्राण गंवा दिए थे
इस दौरान भारत से कटकर पाकिस्तान एक नया देश बना था. इस बंटवारे ने जहां लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़ा था. वहीं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभाजन के समय जान गंवाने वालों को याद करते हुए आपस में व्याप्त भेदभाव को खत्म कर सामाजिक सद्भाव व मानव सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाना है
.वही इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर, श्री जयंत चौधरी द्वारा शुभारंभ एवं वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।