विजय सिन्हा ने कहा महागठबंधन की सरकार जंगल राज का पाट टू चला रही है
विजय सिन्हा ने कहा महागठबंधन की सरकार जंगल राज का पाट टू चला रही है
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मंगलवार को कैमूर जिले के भभुआ पहुंचे तथा मोहर्रम पर दो समुदाय के बिच हुए तनाव तथा पुलिस प्रशासन द्वारा की गई करवाई पर सरकार के मुखिया पर जमकर निशाना साधा तथा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
विजय सिन्हा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर कहा की महागठबंधन की सरकार जंगल राज का पाट टू चल रही है, लॉ आर्डर कही बिहार में नही दिखता जब से महा गठबंधन की सरकार बनी है, बिहार में चोरी हत्या लूट अपहरण व दंगे खूब हो रहे है, पुलिस व प्रशासन निष्क्रिय हो गए है, मोहर्रम के मौके पर जिस तरह से दंगे हुए पुलिस प्रशासन की नाकामी का नतीजा है। दोषियों तक आज भी पुलिस नही पहुंच पाई है ।