शेखपुरा में पानी बिजली की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम
शेखपुरा में पानी बिजली की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम
शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के टोठिया पहाड़ के समीप ग्रामीणों ने बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है .ग्रामीण महिला ने बताया कि एक सप्ताह पहले बिजली विभाग के द्वारा गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया था लेकिन ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है. कोई बिजली विभाग के कर्मी देखने तक नहीं आए है.
कई सप्ताह से बिजली नहीं रहने के कारण पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है जिससे गाँव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी और बिजली नहीं रहने के कारण गांव के लोगों ने बरबीघा टोठिया पहाड़ के मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है ,
हालांकि शहर मे पानी की कमी अक्सर देखी जा रही है. वहीं सड़क जाम रहने के कारण बड़े एवं छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गई है, वहीं जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ टोठिया पहाड़ पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की जिला मे विजली विभाग पुरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रही है, बाबजूद कोई भी वरिये अधिकारी सुध लेने की नहीं सोंच रहे है, जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी गुस्सा देखा जा रहा है.