200 रुपये से कम कीमत में आते हैं Jio, Airtel के ये धांसू प्लान, मिलती है फ्री कॉलिंग और ढेरों इंटरनेट डेटा जानिये !
200 रुपये से कम कीमत में आते हैं Jio, Airtel के ये धांसू प्लान, मिलती है फ्री कॉलिंग और ढेरों इंटरनेट डेटा जानिये !
अब दुनिया डिजिटल होती जा रही है, और इस भाग दौर वली ज़िन्दगी में फ़ोन हमारे ज़िन्दगी का सबसे जरुरी हिस्सा बन गया है, ऐसे में महंगे टेलीकॉम नेटवर्क प्लान्स से हम परेशान हो जाते है, आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे सस्ते नेटवर्क प्लान्स जिसे आप उपयोग कर सकते है और आनंद ले सकते है,
टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर कड़ी टक्कर जारी रहती है. हर कोई सस्ते से सस्ता प्लान पेश करके ग्राहकों को लुभाने में लगा रहता है. जियो, और एयरटेल ग्राहकों के लिए कई किफायती प्लान ऑफर करती हैं, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट मिलता है. ऐसे में अगर आप कोई शॉर्ट टर्म प्रीपेड प्लान तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको जियो, एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 200 रुपये से भी कम है...
सबसे पहले जियो की बात की जाए तो कंपनी के प्रीपेड टैरिफ की शुरुआती कीमत 119 रुपये है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 SMS और 1.5GB डेली डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है. इसके अलावा इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा जियो 149 रुपये का प्लान भी ऑफर करता है. इसमें ग्राहकों को 1जीबी डेली डेटा मिलता है, और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100SMS मिलते हैं. ये प्लान 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Airtel के प्लान की बात की जाए तो 200 रुपये से कम कीमत में ग्राहकों को 155 रुपये के रिचार्ज टैरिफ का ऑप्शन मिलता है. इसमें हर दिन 1जीबी डेटा दिया जाता है, और साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS का फायदा दिया जाता है. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की रखी है, और इसमें 1 महीने के ले प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, हेलो ट्यून, और विंक म्यूज़िक भी मिलता है.इसके अलावा एयरटेल 179 रुपये का प्लान भी ऑफर करता है, जो कि 2जीबी डेटा और 300 SMS के फायदे के साथ आता है, और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है.