25 पैसे में 1 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक मोपेड,
देश में मोपेड को छोटे शहरो में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जहां ग्राहक इसे अपने व्यावसायिक जीवन में अधिक इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि रेडी-पटरी वाले दुकानदारों को सामान देना, खुद के लिए सामान ढोना आदि। वहीं शहरो में भी मोपेड का उतना ही बोलबाला है। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी नाहक मोटर्स ने आज भारतीय बाजर में अपने प्रोडक्ट एक्ज़िटो सोलो (Exito solo) को 85,999 हजार रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
बुकिंग
इस इलेक्ट्रिक मोपेड को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। वहीं इसकी डिलीवरी की बात करें तो, कंपनी देशभर में अपने शोरूमों के माध्यम से डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी का दावा है कि इसे चलाने की लागत सिर्फ 25 पैसा प्रति किलोमीटर पड़ती है
नाहक मोटर्स की ओर से पेश किया गया एक्ज़िटो सोलो गांवों एवं शहरों में हर तरह की सड़कों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ई-मोपेड 150 किलोग्राम तक वज़न ले जा सकती है। बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक चलती है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घण्टे लगते हैं और इसके चार्जर को घर के नियमित पावर सॉकेट में भी प्लग किया जा सकता है।
ई-मोपेड़ के बारे में बात करते हुए डॉ प्रभात नाहक, चेयरमैन, नाहक मोटर्स ने कहा, ‘‘हम भारत की नंबर 1 ई-मोबिलिटी कंपनी है, भारत में ईवी वाहनों के सबसे ज़्यादा वेरिएन्ट्स हमारे पास हैं। आने वाले समय में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें लगातर बढ़ती रहेंगी। ऐसे में परिवहन की लागत बढ़ने से छोटे कारोबारों पर सबसे ज़्यादा असर होगा। इन कारोबारियों को परिवहन के सस्ते साधन उपलब्ध कराने के लिए हमने 100 फीसदी भारत में निर्मित ई-मोपेड़ एक्ज़िटो सोलो का लॉन्च किया है। यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप भी है। हम देश भर में अपने शोरूमों में इसे उपलब्ध कराएंगे। हालांकि, आप हमारी वेबसाईट पर ऑनलाईन भी इसे बुक कर सकते हैं।’