30 सितंबर के बाद 2000 रूपए के नोट का क्या होगा? RBI के गवर्नर ने दिया जवाब
30 सितंबर के बाद 2000 रूपए के नोट का क्या होगा? RBI के गवर्नर ने दिया जवाब
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 रुपये नोट को बदलने के लिए बैंक पूरी तरह से तैयार हैं. बैंकों में सभी तरह की जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए गए हैं. वही उन्होंने लोगों से कहा कि वो नोट को बदलने में हड़बड़ी न दिखाएं. चार महीने का समय है. आराम से नोट बदलें. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान आने वाली मुश्किलों को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. जब शक्तिकांत दास से पूछा गया कि 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोटों का क्या होगा? इसपर उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है कि 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर के अंदर 2000 रुपये के मैक्सिमम नोट वापस आ जाएंगे. अगर उसके बाद भी बाजर में रहते हैं, तो उसे लेकर आगे बताया जाएगा.