शादी वाले घर में लग गयी शार्ट शर्किट से आग, हो गया लाखों का नुकसान |
मामला है शेखपुरा सदर के गोला रोड का जहाँ शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पूरा शादी का माहौल बर्बाद हो गया। घटना के बाद शादी वाले घर में काफी नुकसान हुआ है।दरअसल शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 गोला रोड मोहल्ले में आग लगने की घटना घटने के बाद स्थानीय निवासी का कहना है कि आग शार्ट शर्किट की वजह से लगी है ,यह अगलगी की घटना विनोद महतो के घर में घटित हुई है। घटना में उनके पुत्री की शादी के लिए लाया गया महंगा सामान बुरी तरह जल गया ,जबकि 2 लाख रुपये नगद भी जल गया इसके अलावा महंगे कपड़े एवं अनाज भी जल गए। इस घटना में काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वही दमकल को भी जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस अगलगी की घटना में किसी के जान माल का कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन नुकसान काफी ज्यादा हुआ है। पीड़ित ने जिला प्रशासन व विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।