पटना में दिनदहाड़े एक किशोर बालक की हुई हत्या
राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक किशोर बालक की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला पटना के बाईपास थाना इलाके के कर्मलीचक का है, जहां शनिवार की दोपहर किशोर बालक सुमित कुमार घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। जहां एक अपराधी राजीव कुमार ने गोली मारकर बच्चे की हत्या कर दी जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये।
बदमाश अपराधी राजीव कुमार ने पिस्टल से गोली मारकर किशोर बालक की हत्या कर दी, जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और अपराधी को पकड़कर जमकर पिटाई करने लगे। पुलिस हत्यारे को बचाने की कोशिश करने में जुट गए मगर इस दौरान पुलिस को भी स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है और इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है बाईपास थाना प्रभारी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्यारे के पास से पांच गोली और एक पिस्टल बरामद कर लिया गया है हत्यारे को गिरफ्तार कर इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि घर के बाहर सुमित खेलने के लिए गया था इस दौरान पास में रहने वाला राजीव कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी।