प्रवाहित विद्युत तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत |
लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के समीप हलसी ठाकुरबाड़ी के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर में विधुत प्रभावित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं हलसी थाना के प्रशासन के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए हलसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर प्रभात पांडेय के द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान के 25 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार पासवान के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोलू हलसी में डेकोरेशन का काम करता था उसी बीच लाइन को ठीक करने के लिए स्विच काटकर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा। ट्रांसफार्मर के नजदीक एक और ट्रांसफार्मर होने के कारण वहां से विधुत प्रभावित तार के चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम सा छा गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।