कोरोना से मरीज की मौत के बाद आश्रितों के बीच चेक का वितरण- जल्द होगी मिनी ऑक्सीजन प्लांट -जयंत राज

बांका अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लिकित्ता गांव में विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद पुरे राज्य में त्राहीमाम् मच गयी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरपुर विधान सभा के विधायक सह बिहार सरकार का ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री की पहल पर मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार -चार लाख रुपये का चेक दिया गया। शनिवार के दिन मंत्री का काफिला बल्लिकित्ता गांव पहुंचा। मौके पर मंत्री जयंत राज कुशवाहा मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। मौके पर मंत्री ने शोक संलिप्त परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पुरा प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने बताया कि स्वयं शोक संलिप्त परिवार के संबंध में प्रतिदिन अधिकारियों से जानकारी ले रहे थे। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं अधिकारियों को उन्होंने बल्लिकित्ता गांव का प्रतिदिन सेनेटाईज एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया।वहीं मंत्री का काफिला अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचा जहां अस्पताल में कोरोना मरीजो को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में मंत्री ने स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अस्पताल के प्रभारी से अधतन् जानकारी लिया। मौके पर मंत्री ने बताया कि बिहार में कोविड 19 के तीसरे फेज को लेकर विभिन्न अस्पतालों में व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। जल्द ही अमरपुर अस्पताल में मिनी ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो जायेगी। ओक्सीजन प्लांट का निर्माण के बाद प्रतिदिन सौ सिलैण्डर की भरने का क्षमता होगा।