हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई का स्तर हुआ 999, दिल्ली की भी हवा बेहद खराब, संभलकर रहने की जरूरत
दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों की एयर क्वालिटी गुरुवार की सुबह 9 बजे बेहद खराब स्तर पर रिकार्ड की गई है। सफर इंडिया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 पर है जो बेहद खराब है, जबकि aqicn.org के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद में हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर रिकार्ड किया गया है। यहां के विभिन्न सेक्टर में एक्यूआई का स्तर 999 रहा है। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और सराय काले खां इलाके में सुबह सड़क पर वाहनों की कम रफ्तार देखी गई है। इसकी वजह स्माग रहा है। इसके चलते अधिक दूर तक साफ देखना संभव नहीं हो रहा था, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार कम रहीसफर इंडिया की हैल्थ एडवाइजरी में उन लोगों को चेतावनी दी गई है जो फैंफड़ों की बीमारी से ग्रस्त हैं। इसके अलावा बुजुर्ग और बच्चों और ऐसे लोग जो लंबी बीमारी से पीडि़त हैं उनको भी संभलकर रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि इस तरह की प्रदूषण से भरी हवा में अधिक देर तक सांस लेने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक जन्म ले सकती हैं। aqicn.org के ताजा आंकड़ों की बात करें तो सुबह 9 बजे हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई का स्तर 999 रिकार्ड किया गया है जो गंभीर श्रेणी में आता है। गुरुग्राम में 352, हिसार में 466, रोहतक 345, जिंद में 316 रिकार्ड किया गया है।