अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने किया आमेर किले का भ्रमण, हुआ शाही स्वागत
संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी जयपुर यात्रा के दूसरे दिन ऐतिहासिक आमेर किले में भ्रमण किया।

संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी जयपुर यात्रा के दूसरे दिन ऐतिहासिक आमेर किले में भ्रमण किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वेंस को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और उनके सुखद प्रवास के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद थी।
वेंस ने पत्नी उषा एवं बच्चों के साथ आमेर महल में मानसिंह महल, शीशमहल, सुख निवास आदि ऐतिहासिक जगहों को देखा। उल्लेखनीय है कि वेंस पत्नी उषा वेंस एवं बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे थे।