बिजली कटौती से परेशान दिल्ली की जनता का CM रेखा गुप्ता उड़ा रहीं हैं मजाक: आतिशी
आतिशी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सोशल मीडिया पर सभी दिल्लीवाले झूठ बोल रहे है? क्या सभी ने कैंडल लाइट डिनर करने के लिए अपने घरों में लाइट बंद कर मोमबत्ती जला ली है? उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों का मज़ाक न उड़ाये; लोग बहुत परेशान है, उनकी बिजली कटौती की समस्या का समाधान करें।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस तपती गर्मी में यहाँ के अलग अलग हिस्सों में रात में घंटों बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्लीवासियों का मजाक उड़ा रही है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने वीडियो जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से दिल्लीवालों का मजाक बनाने के बजाय बिजली कटौती की समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, बिजली कटौती से दिल्लीवाले परेशान है। 40 डिग्री की तपती गर्मी में दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रात में घंटों लंबे पावरकट लगे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहना है-दिल्ली में कहीं पॉवरकट नहीं हुए, लोग ख़ुद अपनी लाइटें बंद करके कैंडल लाइट डिनर कर रहे है।
आतिशी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सोशल मीडिया पर सभी दिल्लीवाले झूठ बोल रहे है? क्या सभी ने कैंडल लाइट डिनर करने के लिए अपने घरों में लाइट बंद कर मोमबत्ती जला ली है? उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों का मज़ाक न उड़ाये; लोग बहुत परेशान है, उनकी बिजली कटौती की समस्या का समाधान करें।
उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान था। बहुत ज़्यादा गर्मी थी। रात के समय भी तापमान बहुत ज़्यादा था। इतनी गर्मी में यदि बिजली चली जाए तो बहुत मुश्किलें होती है बावजूद इसके कल दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के लंबे-लंबे पावरकट हुए।