21 जिलों में औसत से अधिक तो 9 जिलों में एक बूंद भी बारिश नहीं
भले ही मौजूदा सीजन में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो, लेकिन बिहार में कई ऐसे जिले हैं जो अभी भी बारिश के इंतजार में हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो बीते 24 घंटे में मात्र 21 ऐसे जिले हैं, जहां औसत से अधिक बारिश हुई है जबकि 9 जिलों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है. यह आंकड़ा इसीलिए भी चौंका रहा है क्योंकि बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होने के बावजूद मानसून में अब तक औसत से 18 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.मौसम विभाग का कहना है कि 1 जून से अब तक औसत बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन औसत से भी अधिक बारिश हुई है. यानि मानसून एक्टिव है और 60 प्रतिशत से अधिक इलाकों में बारिश का माहौल बना हुआ है. 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद का रहा है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी का 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.जिन 21 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई, उनमें किशनगंज में 39 प्रतिशत, सुपौल में 28 प्रतिशत, सहरसा में 122 प्रतिशत, मुंगेर में 28 प्रतिशत, बांका में 46 प्रतिशत, जमुई में 119 प्रतिशत, मधुबनी में 233 प्रतिशत, दरभंगा में 23 प्रतिशत, बेगूसराय में 106 प्रतिशत, शेखपुरा में 233 प्रतिशत, नवादा में 31 प्रतिशत, नालंदा में 525 प्रतिशत, वैशाली में 1264 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 498 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 474 प्रतिशत, शिवहर में 457 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 877 प्रतिशत, सारण में 121 प्रतिशत, सीवान में 515 प्रतिशत, गोपालगंज में 130 प्रतिशत और पश्चिमी चंपारण में 494 प्रतिशत शामिल हैं.बारिश को लेकर इन जिलों को ब्लू जोन में रखा गया है, क्योंकि यहां औसत से लगभग 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. पटना सहित दो जिलों में सबसे कम बारिश हुई है. बिहार के दो जिलों को येलो जोन में रखा गया है. इन जिलों में 24 घंटे में सबसे कम बारिश हुई है. समस्तीपुर और पटना में 24 घंटे में सबसे कम बारिश हुई है.