पटना में आज मेगा वैक्सीनेशन अभियान, 2.5 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य
राजधानी पटना में आज यानी 31 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन होगा. दरअसल जिले में शुरू से विशेष रणनीति के तहत कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहे है जिसका नतीजा है कि शहरी इलाकों में सबसे पहले शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का पटना जिला ने लक्ष्य पूरा कर लिया. अब 31 अगस्त को जिले में मेगा वैक्सीनेशन अभियान (Patna Covid Vaccination) चलेगा जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला में मेगा टीकाकरण अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी केंद्रों की स्थिति जानी और सभी कर्मियों और अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है.इस अभियान को सुचारु ढंग से सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की और सभी एसडीओ से अनुमंडल वार तैयारी की स्थिति का फीडबैक प्राप्त किया. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए समन्वित प्रयास करने को कहा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पीएचसी में सुबह 7:00 बजे ही उपस्थित होने और सभी कर्मियों को अपने अपने सेशन साइट पर ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने और सुबह 8:00 बजे से ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है.