सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम निकालने को तैयार
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम निकालने को तैयार है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्धाज ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए आज से तैयारी शुरू कर दी गई है और कोशिश की जा रही है कि अगले सप्ताह रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।'
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। आपको बता दें कि, पिछले साल 2020 में 41,804 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे, परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों का 2.23 प्रतिशत था। इसके अलावा कुल पास प्रतिशत 91.46 प्रतिशत रहा था, जिनमें लड़कियों की सफलता प्रतिशत 93.31 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.14 प्रतिशत रहा था।