अनु मलिक की मां का निधन, अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
अनु मलिक की मां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अरमान मलिक ने दी है। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दादी के साथ के बिताए पलों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया... मेरी दादीजान। मेरे जीवन की रोशनी। मैं कभी भी इस नुकसान को भर नहीं सकता। एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता। आप अब तक की सबसे प्यारी और सबसे कीमती इंसान थीं। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया। अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है।'
बॉलीवुड से कई दिनों से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। 7 जुलाई को दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया, जिसके कुछ दिन बाद अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं अब सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की मां के जाने से उनके घर में मातम पसरा हुआ है।