अश्विनी कुमार चौबे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
इस दौरान समसामयिक विषयों पर दोनों मंत्रियों के बीच वार्ता हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वित्त मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत अभियान को नया आयाम दे रहा है, साथ ही प्रत्येक क्षेत्र को मजबूती प्रदान भी की जा रही है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इमरजेंसी कोविड रेस्पोंस पैकेज जारी किया है, जिससे कोरोना के विरुद्ध जंग में काफी मदद मिलेगी।