पीएम मोदी से डायरेक्ट कनेक्शन वाले भीखूभाई दलसानिया ने संभाला कार्य भार

पीएम मोदी से डायरेक्ट कनेक्शन वाले भीखूभाई दलसानिया ने संभाला कार्य भार

 बिहार भाजपा संगठन की जिम्मेदारी मिलने के बाद भीखूभाई दलसानिया  पहली बार पटना पहुंचे. उनके पटना पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली. माना जा रहा है कि उनके बिहार में सक्रिय रहने के बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं का संपर्क अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसे होता रहेगा. बता दें कि दलसानिया को पीएम मोदी के भरोसेमंद सहयोगियों के रूप में जाना जाता है. दरअसल भीखूभाई ने पार्टी के महासचिव के रूप में गुजरात में लगभग दो दशक तक सेवा की थी इस कारण भी पीएम मोदी से उनके प्रगाढ़ संबंध हैं. बिहार भाजपा में दलसानिया को संगठन महामंत्री बनाया गया है.राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पार्टी संगठनकर्ता के रूप में भीखूभाई के लंबे कार्यकाल का अनुभव रहने के कारण पार्टी ने बिहार में पंचायत चुनाव से ठीक पहले सोच समझकर उन्हें ये जिम्मेदारी दी है. दरअसल भीखूभाई राजनीति के कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं. गुजरात भाजपा को शहर से लेकर गांव और घर-घर तक विस्तार करने में बतौर संगठन महामंत्री भिखूभाई की अहम भूमिका रही है. भीखूभाई की इन खूबियों का गुजरात बीजेपी को काफी फायदा मिला. पार्टी अनुशासित रही, और लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही. भीखूभाई की इन खूबियों का फायदा बिहार बीजेपी को मिलेगा