महंगाई को लेकर लालू का ट्वीट- देश में बस इंसानों की जान सस्ती, कभी भूख, कभी तंगी तो कभी लिंचिंग से चली जाती है!

महंगाई को लेकर लालू का ट्वीट- देश में बस इंसानों की जान सस्ती, कभी भूख, कभी तंगी तो कभी लिंचिंग से चली जाती है!

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ने लगा है. एक तरफ जहां RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट के माध्यम से केंद्र की पीएम मोदी सरकार  और राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा, वही दूसरी तरफ तेजस्वी यादव लगातार महंगाई के मुद्दे को लेकर हमलावर नजर आ रहे हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से इसे विरोधी दलों का प्रोपेगैंडा करार दिया जा रहा है. बता दें कि महंगाई के मुद्दे पर लालू-राबड़ी ने एक साथ सोशल मीडिया के जरिये हमला बोला.लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, आटा, सब्जी, फल, दाल, तेल, मसाले, पेट्रोल, डीजल, गैस, दवा, भाड़ा सब महंगा हो गया है. डबल इंजन सरकार ने खाद्य पदार्थ खरीदने से लेकर खाना पकाने तक देश में सब महंगा कर दिया है. देश में अब बस इंसान की जान सस्ती है जो कभी भूख तो कभी तंगी से तो कभी लिंचिंग से चली जाती है.