जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक लूूट का आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन पहले की थी लूटपाट
शुक्रवार को जमुई नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नीतीश के रूप में हुई है। थनाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि नौ अगस्त की संध्या मंझवे रोड में लखीसराय के हलसी थाना अंतर्गत राता निवासी सुरेंद्र यादव के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान अपराधियों ने उसका मोबाइल, पांच हजार नकदी एवं हीरो स्प्लेंडर बाइक को लूट लिया था। घटना के बाबत सुरेंद्र के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अनुसंधान में नीतीश सहित अन्य का नाम सामने आया है। नीतीश की निशानदेही पर लूट की बाइक को बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।