Bihar Corporate Cricket League Season 2 का फाइनल मुक़ाबला रहा बेहद रोमांचक
Bihar-Corporate-Cricket-League-season 2
Bihar Corporate Cricket League Season 2 का फाइनल मुक़ाबला रहा बेहद रोमांचक
राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे Bihar corporate Cricket लीग season 2 का फाइनल मैच गुरूवार 1 जून को खेला गया, फाइनल मुक़ाबले में Bihar state power holding company ने नौ विकेट से State Drive को हराकर चैंपियन बन गयी, बता दे की दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में मजबूत दिखाई दे रही थी, वही ऊर्जा स्टेडियम में इस टूर्नामनेट मैच को लेकर दर्शको का भी रोमांच देखा गया, अपनी पसंदीता टीम को जीतने को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए दिखे फैंस, फाइनल मैच के बाद पुरुषकार वितरण कार्यकर्ता हुआ,
वही इस आयोजन में मुख्या अतिथि के तौर पर बिहार स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के अपर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, विशेष सचिव वित् विभाग लोकेश कुमार सिंह और Mahendra मौजूद थे.
विजेता टीम ट्रॉफी के साथ