बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पहुंचे भागलपुर
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद देर रात भागलपुर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत नगर निगम के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने गुरुवार के दिन मेयर सिमा साह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ,भाजपा नेता बंटी यादव के साथ बैठक करते हुए शहर की समस्याओं को सुना और काम करने का आदेश भी दिया।
उन्होनें बताया कि भागलपुर उनका पहली बार आना हुआ है और कई विभागों के साथ बैठक करेंगे, उनकी समस्याओं को समझकर स्मार्ट सिटी की जितनी परियोजनायें है उसका निरीक्षण करेंगे। उन्होनें फ्लाईओवर बनने के सवाल पर अपना जवाब देते हुए कहा कि 87 से 100 फिट सड़क चौड़ी होगी तभी फ्लाईओवर हो सकता है और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। आपको बता दें कि, तारकिशोर प्रसाद डिप्टी सीएम होने के साथ नगर विकास मंत्री भी है।