बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों-विधायकों के रिश्तेदार हारे
बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण की मतगणना में लगातार चौंकाने वाले नतीजे आ रहे हैं। कई सिटिंग प्रत्याशी हार गए हैं। हारने वालों में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कई मंत्रियों व विधायकों के रिश्तेदार भी शामिल हैं। मतगणना के दौरान किशनगंज में अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। मतगणना में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के पदों के लिए मैदान में कूदे 97,878 प्रत्याशियों (Candidates) के भाग्य का फैसला हो रहा है।पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक के परिणामों पर नजर डालें तो कई दिग्गजों व उनके रिश्तेदारों की हार हो चुकी है। हालांकि, कुछ बड़े चेहरे जीते भी हैं। किशनगंज में मतगणना के दौरान भीड़ के पुलिस पर पथराव व पुलिस लाठीचार्ज को छोड़ दें तो मतगणना के दौरान कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।