मप्र का पहला मामला जिसमें गृह विभाग ने दी महिला आरक्षक को लिंग परिवर्तन की अनुमति, आदेश जारी
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने महिला आरक्षक अमिता (परिवर्तित नाम) को लिंग परिवर्तन की अनुमति दी है। ये अनुमति पुलिस महानिदेशक द्वारा दी गई है। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक़ों की ओर से महिला आरक्षक को बचपन से जेंडर आइडेंटटी डिसआर्डर की पुष्टि की गई थी। पुरुषों की तरह ही महिला आरक्षक अमिता जिले में समस्त कार्य करती आ रही हैं। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में महिला से जेंडर परिवर्तन की मंशा की अधिसूचना को लेकर विधिवत आवेदन, शपथ पत्र, और भारत सरकार के राजपत्र में 2019 में अधिसूचना प्रकाशित करवाने के बाद प्रेषित किया था।