बिहार पुलिस मुख्यालय ने ऐसे अधिकारी को किया तैनात, जिस पर पहले से चल रही जांच

बिहार पुलिस मुख्यालय ने ऐसे अधिकारी को किया तैनात, जिस पर पहले से चल रही जांच

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बालू की चोरी को रोकने के लिये एक ऐसे अधिकारी को तैनात किया है जिस पर पहले से निगरानी में मामला चल रहा है। मामला रोहतास के डेहरी अनुमंडल में नियुक्त किए गए नए एसडीपीओ विनोद कुमार राउत से जुड़ा हुआ है।

अवैध उगाही के मामले में विनोद कुमार राउत पर पुराने मामले में निगरानी जांच चल रही है। विनोद कुमार राउत पर आरोप यह है कि उनकी पोस्टिंग झाझा में थी वे अपने पद का दुरुपयोग करते थे। गृह विभाग के आदेश पर उनकी संपत्ति की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दी गई और अब भी इसकी जांच चल रही है। हालांकि, जांच एजेंसी अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।