कोरोना काल में सेहत पर खर्च करने के मामले में बिहार ने इन राज्यों को पछाड़ा
कोरोना महामारी के बीच बिहार ने एक रिकॉर्ड बनाया है. सेहत पर खर्च करने के मामले में बिहार देशभर में दूसरे नंबरपहुंच गया है. बिहार का हर शख्स अपने सेहत पर असम को छोड़ कर देश के दूसरे किसी भी राज्य से ज्यादा खर्च कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑक्सफेम के मुताबिक, ‘बिहार में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क के विस्तार ने कोरोना की मारक असर को कमजोर किया है. हाल के वर्षों में बिहार सरकार ने जीडीपी का 2 प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधाओं की संरचना विकसित करने में खर्च किया है. यह असम के बाद देश के किसी भी दूसरे राज्य या केंद्रशासित प्रदेश से ज्यादा है.बता दें कि मार्च 2020 से ही देश में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. अंतर्राष्ट्रीय संस्था ऑक्सफेम के मुताबिक, ‘बिहार में प्रति एक हजार आबादी में मात्र दो लोग ही कोरोना संक्रमित हुए हैं. उत्तराखंड के बाद यह देश में सबसे बेहतर है. उत्तराखंड में प्रति हजार आबादी पर 0.3 प्रतिशत लोग ही कोरोना संक्रमित हुए हैं. उत्तराखंड में 10 हजार लोगों पर मात्र तीन लोग ही कोरोना संक्रमित हुए हैं.