तेजस्वी यादव ने कही थी PM मोदी को रिमाइंडर लेटर लिखने की बात, JDU ने दिया जवाब
बिहार में जातिगत जनगणना का मुद्दा एक बार फिर से गर्माने वाला है और इसकी शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कर दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कोई ठोस जवाब जल्दी नहीं आता है तो वो प्रधानमंत्री को रिमाइंडर लेटर लिखेंगे और जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो केंद्रीय स्तर पर विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे. तेजस्वी यादव के इस बयान पर JDU ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.पार्टी के संसदीय बोर्ड कि अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी के बयान को उनकी पार्टी का मुद्दा बता पल्ला झाड़ने की कोशिश की है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के जातिगत जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को रिमाइंडर भेजने का बयान उनकी पार्टी का मामला है. अभी रिमाइंडर भेजने की कोई जरूरत नहीं है. रिमाइंडर वाली बात तेजस्वी का फैसला हो सकता है. कुशवाहा ने कहा कि जब जनगणना का कार्य शुरू होने वाला होगा उसके पहले निर्णय लिया जाएगा लेकिन फिलहाल ऐसी कोई ज़रूरत नहीं है.