जमीन का नकल निकालने में दलाली और रिश्वतखोरी :DM ने सस्पेंड कर चार को भेजा जेल
जमीन का नकल निकालने में दलाली और रिश्वतखोरी करना दो सरकारी कर्मियों को खासा महंगा पड़ गया. शिकायत मिलते ही डीएम न केवल एक्शन में आए बल्कि ऑन स्पॉट पहुंचकर दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस को भी सौंप दिया गया. डीएम द्वारा कार्रवाई किए जाने का ये मामला बिहार के मुंगेर से जुड़ा है. दरअसल मुंगेर के डीएम को जमीन से जुड़े विभाग में भ्रष्टाचार की सूचना मिली थी.सूचना मिलने पर डीएम नवीन कुमार ने किला परिसर स्थित अभिलेखागार कार्यालय का औचक निरीक्षक किया. इस दौरान दो सरकारी कर्मी रामनारायण दास और संजय कुमार एवं दो दलाल ललन कुमार व शिशिर कुमार को पकड़ा गया. उनके पास से 24 हजार 630 रूपया नगद के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया गया. जिसके बाद चारों को कोतवाली थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. इस मामले में डीएम के निर्देश पर सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद बैठा के आवेदन पर कोतवाली थाना में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.