बर्थडे पार्टी से लौट रहे इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या
बिहार के पूर्णिा शहर के मधुबनी ओपी इलाके के मंझली चौक पर मंंगलवार को दिनदहाड़े इंजीनियरिंग के एक छात्र हर्ष कुमार झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना केेे पीछे की वजह स्मैकरों से अदावत बताई जा रही है. मृतक हर्ष कुमार झा पूर्णिया जिले केेेेेेे सुखसेना गांव का निवासी था. वह भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग (Engineering Student) में पढ़ता था. उसकेेे पिता कमलेश झा और चाचा मिथिलेश झा बड़ेेे कलाकार हैं.मृतक के दोस्त सोनू ने बताया कि रात में हर्ष अपने दोस्त के बर्थडे में गया हुआ था. रात में वो वहीं रुक गया था. सुबह जब हर्ष, सोनू और एक अन्य दोस्त तीनों एक ही बाइक सेेेे घर लौट रहा था तभी मंझली चौक केेे पास अपराधियोंं ने उसेे गोली मार दिया. गोली लगते ही हर्ष बाइक से नीचे गिर गया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसेेेे मृत घोषित कर दिया. सोनू ने बताया कि पांच दिन पहले कुछ स्मैकरों से उनका झगड़ा हुुआ था. उन लोगों ने उसे ही मारने के लिए गोली चलाई थी लेकिन गोली उसे नहीं लग कर उनके बाइक केे पीछे बैठा हर्ष केे सीने में लग गई जिस कारण उसकी मौत हो गई.