राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कारगिल विजय दिवस पर जम्मू और कश्मीर के बारामूला में पुष्पांजलि अर्पित की
कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू और कश्मीर के बारामूला के डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर और लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। जनरल बिपिन रावत ने स्मारक पर विजय ज्योति भी स्थापित की।