प्रश्नकाल के दौरान आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने 6 सालों से फरार अभियन्ता पर कार्रवाई करने की मांग की

प्रश्नकाल के दौरान आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने 6 सालों से फरार अभियन्ता पर कार्रवाई करने की मांग की

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायक चंद्रशेखर ने कनीय अभियंता द्वारा 52 लाख रुपए लेकर फरार होने का सवाल उठाया। उन्होनें योजना एवं विकास विभाग के एक जूनियर इंजीनियर द्वारा 52 लाख 69 हजार 170 रु लेकर 6 सालों से फरार अभियन्ता पर कार्रवाई करने की मांग भी की।

चंद्रशेखर ने सदन में सवाल करते हुए पुछा, 'कार्यपालक अभियंता ने 16 मार्च 2021 को योजना एवं विकास विभाग में पत्र भेजकर बताया था कि 2014-15 में मधेपरा विधानसभा क्षत्र में कार्यरत कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता से 52 लाख 69 हजार रु असमायोजित राशि वसूलने का पत्र प्रेषित किया था। आखिर उस इंजीनियर पर क्या कार्रवाई हुई?'

इस पर योजना एवं विकास विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए कहा, 'कार्यपालक अभियंता ने मार्च 2021 में पत्र भेजा है और इस मामले में 3-4 महीनों में कार्रवाई हो जाएगी।'