दरभंगा-मधुबनी के बाढ़ प्रभावित इलाके का CM नीतीश ने किया एरियल सर्वे
दरभंगा. बिहार के 16 जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया है. अभी भी मानसून की सक्रियता के कारण कई जिलों में तबाही का मंजर है. पूर्णिया, किशनगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, मधुबनी व दरभंगा समेत कई जिले अब भी बाढ़ की आपदा झेल रहे हैं. हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इन जिलों का दौरा कर कर रहे हैं. उन्होंने कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही विभिन्न राहत शिवरों का भी दौरा किया है. इसी क्रम में सीएम नीतीश मंगलवार को दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने यहां के पक्षी विहार स्थित हेलीपैड पर उतरे और वहां से मोटरबोट से बाढ़ प्रभावित परिवारों का हालचाल लेने बाढ़ के पानी से घिरे अदलपुर एवं सहोरवा गांव गए.मुख्यमंत्री ने इस दौरान दरभंगा एवं मधुबनी जिले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न पुलों एवं तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया. दरभंगा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए सीएम नीतीश ने कुशेश्वरस्थान मंदिर में भी दर्शन किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए क्या किया जा रहा है, इसका रोज आकलन किया जाता है. यह इलाका 6 महीना बाढ़ से प्रभावित रहता है. .इसके लिए सरकार ने योजना बनाई है.