भाई वीरेंद्र ने नीतीश को दी सलाह :अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का सीट है खाली
विधायक भाई वीरेद्र ने नितीश कुमार के पीएम मेटेरिअल मुद्दे पर बड़ा हमला बोला है .उन्होंने कहा है की देश में तो फिलहाल कोई पद खाली नहीं है लेकिन देश के बाहर अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का पद खाली हुआ है अगर नितीश चाहे तो वहाँ अप्लाई कर सकते है .भाई वीरेंद ने कहा की इस प्रकार के मुद्दे केवल जनता को भटकाने के लिए है.विकास की बात न करने के दस बहाने है.... इसलिए पीएम मटेरियल का मुद्दा उठा जा रहा है.