अभ्यर्थियों ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का घेराव किया
आज भाजपा कार्यालय में अपने नियोजन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों के पैनल में शामिल अभ्यर्थियों ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का घेराव किया। प्रर्दशन कर रहे युवाओं ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा पैनल में शामिल लोगों की नियुक्ति नहीं करने का आरोप लगाया है । अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने नियुक्ति की मांग कर रहे युवाओं से मुलाकात की और कहा कि सरकार जल्द ही बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति करने जा रही है । गौरतलब है कि भाजपा कार्यालय में भाजपा कोटे के मंत्रियों का प्रतिदिन जनता दरबार लगता है और आज पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी लोगों की समस्याओं को सुनने आए हुए थे ।