चमकी, कोरोना के बाद मुजफ्फरपुर में अब डेंगू बुखार ने दी दस्तक, मिले पांच संक्रमित

चमकी, कोरोना के बाद मुजफ्फरपुर में अब डेंगू बुखार ने दी दस्तक, मिले पांच संक्रमित

मुजफ्फरपुर. जिले में जलजमाव के बीच डेंगू ने दस्तक दे दी है. एसकेएमसीएच में डेंगू के पांच मरीज भर्ती हुए हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि डेंगू के जो मरीज मिले हैं, उसमें कांटी में दो, सरैया व मीनापुर में एक-एक मरीज हैं. जबकि एक एसकेएमसीएच में इलाजरत मरीज शिवहर का हैडेंगू के मरीज मिलने के साथ ही जिले के सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. जहां डेंगू मरीज का घर है, उसके आसपास एक सौ घरों के इर्द-गिर्द फॉगिंग करायी जायेगी. इसके साथ ही लार्वा मारने वाली दवा का छिड़काव कराने को कहा गया है.डॉ सतीश कुमार ने बताया कि शहर के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है. शहरी इलाके में लार्वा मारने वाली दवा का छिड़काव टीम करेगी. उन्होंने कहा कि अरबन क्षेत्र में कोरोना में फॉगिंग कराने के लिए हर पीएचसी में मशीन उपलब्ध है.उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर आमतौर पर दिन में काटता है. डेंगू के मच्छर हमेशा साफ पानी में पनपते हैं. जैसे छत पर लगी पानी की टंकी, घड़ों व बाल्टी में जमा पीने का पानी, कूलर का पानी, गमलों में भरा पानी रहता है.