ट्रेन में अर्धनग्न घूमने के मामले में JDU MLA गोपाल मंडल समेत 4 पर केस
जनता दल युनाइटेडट के विधायक गोपाल मंडल ने पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान चड्डी-बनियान (अंडरगार्मेंट) पहनकर अनुसूचित जाति के एक यात्री से गाली-गलौज की थी. इस मामले में ट्रेन में लगे सीसीटीवी का नया फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक गोपाल मंडल चड्डी-बनियान में ट्रेन की बोगी में घूमते नजर आ रहे हैं. रात के समय विधायक जब इधर से उधर घूम रहे थे, तो दूसरे कंपार्टमेंट के एक यात्री जेडीयू विधायक की ओर जा रहे हैं और उनके पीछे महिला यात्री भी दिख रही हैं. वीडियो में विधायक के हंगामे और उंगली दिखाकर धमकाने वाले दृश्य भी हैं. विधायक को बाकी यात्रियों के द्वारा समझाया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंच जाते हैं.