जातिगत जनगणना: पीएम से मिलेगा बिहार का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
बिहार में इन दिनों जातिगत जनगणना को लेकर सियासत गर्माई हुई है। इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। जिसके बाद पीएम मोदी ने बिहार के एक प्रतिनिधिमंडल को 23 अगस्त को मिलने के लिए बुलाया है। इस प्रतिनिधिमंडल में 11 सदस्य शामिल हैं। डेलिगेशन में शामिल इन नेताओं के नाम तय हो चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी से मिलने वाले डेलिगेशन में भाजपा से मंत्री जनक राम, जदयू से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी शामिल होंगे। इसके अलावा तेजस्वी यादव, अजित शर्मा, महबूब आलम, अख्तरुल इमाम, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, सूर्यकांत पासवान, अजय कुमार सहित 11 नेता शामिल होंगे। 23 अगस्त यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातिगत जनगणना को लेकर मुलाकात करेंगे। बता दें कि सीएम ने चार अगस्त को पीएण मोदी को पत्र लिखा था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हमलोग तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो जाए, लेकिन करना तो केंद्र सरकार को है। यदि जातिगत जनगणना होती है तो अच्छा रहेगा।