छठियारी महोत्सव सभी ठाकुरबाड़ी मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया
श्री कृष्णजन्माष्ठमी के छठे दिन छठियारी महोत्सव राजधानी के सभी ठाकुरबाड़ी मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया,इस छठियारी मे महिला-पुरुष भक्ति वातावरण में झूमर और भजन गाकर लोगो को खूब झुमाया,वही पटना की मेयर सीता साहू समेत कई श्रद्धालुओ ने भगवान श्री कृष्ण मंदिर में आकर भगवान का गुणगान किया,वही श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर चैली टाड, राधे कृष्ण मंदिर,मंशा राम का अखाड़ा समेत कई मन्दिर में आज भगवान को छठियारी मनाई गई