गुरु का  बाग़ गुरुद्वारा का निरीक्षण करने  पहुचें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

गुरु का  बाग़ गुरुद्वारा का निरीक्षण करने  पहुचें  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना सिटी में निर्माणाधीन गुरु का  बाग़ गुरुद्वारा का निरीक्षण करने  आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु के बाग पहुंचे । निर्माणाधीन गुरुद्वारे का निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में जिस तरह से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वीं जयंती के अवसर पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया था| उसी समय यह तय हो गया था कि  इस जगह पर भवन का निर्माण किया जाएगा  भवन तो बन गया लेकिन उसमे जितनी मूर्तियां लगनी है और जिन चीजों को रखवाना है ,अभी तक वह नही हुआ और उसमे देर हो रही थी जिसका निरीक्षण करने ही आये हैं ताकि  कार्य की प्रगति पता चल सके ।