CDS जनरल बिपिन रावत के बयान पर भड़का चीन, कहा- बढ़ सकता है टकराव

CDS जनरल बिपिन रावत के बयान पर भड़का चीन, कहा- बढ़ सकता है टकराव

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच लगातार टकराव की स्थिति है। इसी को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का एक बयान काफी सुर्खियों में है। अपने बयान में जनरल रावत ने चीन को सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा बताया था। इसी को लेकर चीन आप भड़क गया है। चीन ने भारत के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि बिना किसी कारण के भारतीय अधिकारी ‘चीनी सैन्य खतरे’ पर अटकलें लगाते हैं, जो दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन का गंभीर उल्लंघन है कि चीन और भारत ‘एक दूसरे के लिए खतरा नहीं हैं’। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक टकराव को भड़काना गैर जिम्मेदाराना तथा खतरनाक है।