चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर किया जुबानी हमला

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर किया जुबानी हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बाद रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिया है। अपने आशीर्वाद यात्रा के नौवें चरण के दौरान आरा में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा वार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जातिवादी सोच से पीड़ित नेता हैं। मुख्यमंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश को एक जगह बांध कर चलें। लेकिन वे लोगों को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं।  चिराग पासवान के इस बयान के छिपे हुए सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।