मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ
गुरु के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ भी नहीं । 5 सितम्बर यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के गुरु काली चरण मिश्र जिनकी उम्र 92 साल हो चुकी है, वो अपने शिष्य को आशीर्वाद देने सुपौल से चलकर गाँधी मैदान स्थित उद्योग भवन उनके कार्यालय पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद देने के साथ जीवन में और सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी । सैयद शाहनवाज हुसैन के गुरु काली चरण मिश्र ने कहा कि शाहनवाज जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे और सामाजिक गतिविधियों में शुरू से उनका बहुत लगाव था । बाल काल में ही वो अपने कार्य कुशलता से सबको प्रभावित कर लिया करते थे। उन्होंने कहा कि दसवीं उतीर्ण होने के बाद विदाई समारोह में हमने कहा था कि ये देश का नेता होगा, आज मेरा कथन सत्य साबित हुआ। अपने अभिन्न शिष्य से मिलकर काली चरण मिश्र ने अपार खुशी जाहिर की और कहा कि ये हमारे कृष्ण हैं।