बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए वरदान है कम्युनिटी किचन, व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद कर रहे CM नीतीश
बिहार के 16 जिलों में बाढ़ की स्थिति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमीनी स्तर पर हालात का जायजा लेने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर के बलुआही में बाढ़ राहत केंद्रों का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई प्रशासनिक व्यवस्था देखने के साथ ही उन्होंने विद्यापति नगर में कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. दरअसल बाढ़ आपदा के समय में लोगों के लिए भोजन एक बड़ी समस्या होती है. क्योंकि बाढ़ के पानी के कारण न तो कुछ खाने को बचता है न खाने बनाने का कोई इंतजाम होता है. ऐसे में सामुदायिक किचेन बड़ा सहारा होता है.बता दें कि बिहार के 16 ज़िलों में करीब 32 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से प्रभावितों लिए कम्युनिटी किचेन की शुरुआत की गई है. जिनमें हर दिन लोगों को सुबह-शाम ताजा भोजन मुफ्त दिया जाता है कि कोई भूखा न रहे. समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भोजपुर समेत सभी जिलों में बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए कम्युनिटी किचेन का इंतजाम किया गया है. ज़िला प्रशासन की मदद से इन राहत शिविरों में दूसरी ज़रूरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं.