Bihar में लगी कोरोना पर लगाम, वैक्सीनेशन में भी बना रिकॉर्ड
देश के अधिकतर जगहों पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसका असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के नए केस के साथ-साथ एक्टिव मामलों में भी कमी आ रही है. बिहार में बेलगाम हो चुके कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. मौत से लेकर एक्टिव मामलों के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार राज्य में अभी मात्र 99 कोविड के एक्टिव मरीज है. विगत 24 घंटे में कुल 1,48,989 सैम्पल की जांच की गई जिसमें मात्र 9 नए केस सामने आए है. अभी तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 18 लाख 45 हजार 97 जांच की जा चुकी हैं, विगत 24 घंटे में 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए. बिहार में कुल 7,15,955 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.65 है. बिहार में अभी तक कोरोना से 9653 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में बिहार के 33 जिलों में कोई भी नया केस नहीं मिला है.