बिहार: समस्तीपुर में गैस एजेंसी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, लाखों रुपये लूटकर भागे
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार की दोपहर एक गैस एजेंसी के मैनेजर को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिये गये. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर अपनी धमक का एहसास पुलिस को कराया है. बुधवार की दोपहर अपराधियों ने मुफस्सिल थाना के शम्भूपट्टी गांव स्थित गिरीश गैस एजेंसी के मैनेजर को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए. जख्मी हालत में अन्य कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गम्भीर हालत को देखकर दरभंगा रेफर कर दिया गया.जख्मी मैनेजर के पेट मे दो गोली लगी है. वहीं घटना के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. घटना के सम्बंध में बताया गया है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी दोपहर करीब साढ़े 11 बजे एजेंसी पर आए और लूटपाट करने लगे. इसी क्रम में एजेंसी के मैनेजर कर्पूरी ग्राम निवासी संजीव कुमार सिंह को गोली मार दी.