कोरोना वायरस: अमेरिका में पिछले साल की ही तरह खराब हैं हालात, क्या लाकडाउन की ओर बढ़ रहा देश?

कोरोना वायरस: अमेरिका में पिछले साल की ही तरह खराब हैं हालात, क्या लाकडाउन की ओर बढ़ रहा देश?

संयुक्त राज्य अमेरिका वर्तमान में कोविड -19 मामलों में बढ़ोतरी देख रहा है। बताया गया कि तेजी से फैलने वाले डेल्टा संस्करण के कारण मामलों में उछाल आ रहा है, जिसने देश के पहले से ही डगमगाए स्वास्थ्य सेवा पर कड़ा प्रहार किया है। देश में टीकों की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोगों का डोज लेने से बचना भी कोरोना महामारी को दिशा दिखा रहा है। अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की एजेंसी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, देश के कई हिस्सों में देखा गया कोविड -19 का उछाल पिछले नवंबर की तरह ही खराब है।कोविड -19 के पुष्ट या संदिग्ध मामलों वाले मरीज एक साल पहले की तुलना में 15 राज्यों में अधिक आईसीयू बेड ले रहे हैं। कोलोराडो, मिनेसोटा और मिशिगन में हालात ज्यादा खराब हैं। यहां लोगों की अस्पतालों में भर्ती (गहन देखभाल के तहत) दर, क्रमशः 41 प्रतिशत, 37 प्रतिशत और 34 प्रतिशत है।मिशिगन ने हालांकि सार्वजनिक समारोहों पर कोई नया प्रतिबंध जारी नहीं किया है। इसके बजाय अधिक नागरिकों को मास्क लगाने और टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। वहीं, ऐसे हाल को देखते हुए सवाल उठता है कि क्या देश में लाकडाउन लौटेगा क्या?