नालंदा में झाड़फूंक में युवक की गई जान।

नालंदा में झाड़फूंक में युवक की गई जान।

नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत में उस वक्त चरितार्थ हुआ।जिस वक्त युवक को अपने ही घर के अंदर सोने के दौरान सांप ने काट लिया जिससे इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई।

घटना रहुई थाना के अम्बा गांव की जहाँ युवक सनोज कुमार घर के अंदर रात में जमीन पर सो रहा था इसी दौरान सांप ने युवक  सनोज कुमार को दो जगह साँप ने काट लिया।

सांप के काटने के बाद युवक को वक्त पर अस्पताल में भर्ती ना करा कर उसका भगत मुनिया के यहां झाड़-फूंक कराया गया। जिसके कारण सांप का विष युवक के शरीर में फैल गया जिसके कारण युवक की मौत हो गई।

फिलहाल युवक का बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार वालों ने आपदा के तहत मुआवजा की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।